अयोध्या: ओसीबी में फाल्ट से 12 घंटे में 16 बार हुई बिजली की ट्रिपिंग

रामपथ निर्माण के चलते प्रभाव हो रही है चौक उपकेंद्र की लाइन

अयोध्या: ओसीबी में फाल्ट से 12 घंटे में 16 बार हुई बिजली की ट्रिपिंग

अयोध्या/अमृत विचार। रामपथ निर्माण के चलते अब बिजली आपूर्ति भी प्रभावित होना शुरू हो गई है। मंगलवार रात आठ से बुधवार सुबह दस बजे तक करीब 16 बार चौक उपकेंद्र से जुड़े लोगों को ट्रिपिंग झेलनी पड़ी। बताया गया कि उपकेंद्र के ओसीबी (आयल सर्किल ब्रेकर) में तकनीकी दिक्कत के कारण बार-बार ट्रिपिंग हुई।

रामपथ निर्माण को लेकर अब नगर का चौक विघुत उपकेंद्र संवेदनशील हो गया है। इस उपकेंद्र से ही साहबगंज से लेकर नियावां चौराहे तक के क्षेत्र जुड़े हुए हैं। इधर निर्माण में तेजी आने के कारण लाइन भी प्रभावित हो रही है। सड़क के किनारे लगे पोल खोदाई के दायरे में आ रहे हैं और लाइन स्पार्किंग हो रही है। 

मंगलवार रात भर इसी के कारण उपकेंद्र के ओसीबी में बार-बार दिक्कतें आती रहीं, जिसके कारण हर बीस से पच्चीस मिनट पर लोगों को रात भर और सुबह दस बजे तक ट्रिपिंग झेलनी पड़ी। हालांकि गनीमत रही कि आपूर्ति पूरी तरह से ठप नहीं हुई वर्ना भीषण गर्मी में लोगों का सांस लेना मुहाल हो जाता। 

उपकेंद्र के अवर अभियंता नरेश जायसवाल ने बताया कि बेहद सावधानी से आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस यदि लाइन स्पार्किंग न हो तो ट्रिपिंग नहीं होगी। अवर अभियंता ने बताया कि दस बजे के बाद आपूर्ति पूरी तरह से सुचारू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ कोर्ट में हिस्ट्रीशीटर संजीव जीवा की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, वकील हुए उग्र - पुलिस पर पथराव