बहराइच : सांसद की गाड़ी पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास, बाल बाल बचे सांसद
अमृत विचार, बहराइच । बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल गोंड मंगलवार को लौकाही गांव में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे। तभी एक जेसीबी चालक ने सांसद के वाहन पर जेसीबी चढ़ाने का असफल प्रयास किया। सांसद बाल-बाल बच गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।
विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत लौकाही गांव में स्थित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन था। जिस पर शिव कथा और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बहराइच लोक सभा क्षेत्र के सांसद अक्षयवर लाल गोंड भी बुलाए गए थे। रात नौ बजे के आसपास सांसद अपने वाहन से गांव जा रहे थे। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरोगा पुरवा के पास गोपिया मोड़ के निकट जेसीबी से सांसद की गाड़ी को टक्कर मारने का असफल प्रयास किया गया।
जेसीबी जैसे ही सांसद के गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास करने लगी, वैसे ही सांसद के चालक ने ब्रेक लगाकर रोक दिया। इसके बाद सांसद वाहन से उतरे और चालक से वार्ता की। काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। मोतीपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष के मोबाइल पर फोन लगाया गया, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी ले रहे हैं। सांसद के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ता रोहित गुप्ता ने बताया कि बाल बाल सांसद जी हादसे का शिकार होते बच गए। वहीं सांसद के मोबाइल पर फोन लगाया गया तो वह कार्यक्रम में मौजूद थे। फोन किसी दूसरे ने उठाया।
ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : आखिरकार खुल ही गई नाथनगर ब्लॉक में बीडीओ के संरक्षण में चल रहे मनरेगा के चीर हरण की पोल