Haldwani News: एसटीएच में एमआरआई के लिए एक माह की वेटिंग, मरीजों के लिए लंबा इंतजार
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल (एसटीएच) में नई एमआरआई मशीन को चालू हुए अभी दो सप्ताह हुए हैं, लेकिन एमआरआई के लिए वेटिंग एक माह पहुंच गई है। जिससे मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
एसटीएच में 6 जनवरी से एमआरआई जांच बंद हो गई थी। नई मशीन लगाने का काम पूरा होने के बाद 24 मई से पुन: एमआरआई जांच शुरू हुई। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिली। एमआरआई जांच शुरू हुए अभी दो सप्ताह हुए हैं, लेकिन नए मरीजों को जुलाई माह की डेट मिल रही है।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, रोजाना करीब 30 एमआरआई किये जा रहे हैं। इनमें इमरजेंसी, भर्ती व अन्य मरीज शामिल हैं। इतने ही नए मरीज रोजाना एमआरआई के लिए पहुंच रहे हैं। गंभीर मरीजों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि सामान्य मरीजों को बाद की डेट दी जा रही है।