सुलतानपुर: असलहा दिखाकर तोड़ी चहारदीवारी, मुकदमा दर्ज
कोतवाली चांदा के देवाढ़ गांव के पुरवा गरीबपुर का मामला

चांदा, सुलतानपुर/अमृत विचार। कोतवाली चांदा में दबंगों का खौफ इस कदर है कि दशकों पूर्व बनी चहारदीवारी को अवैध असलहा व लाठी-डंडों के साथ पहुंचकर देखते ही देखते धराशाही कर दिया। रोकने पर आमादा फौजदारी हो गए जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
वाकया कोतवाली चांदा अंतर्गत गांव देवाढ़ के गरीबपुर का है। मुनेराज यादव ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पहले हमने घर के बगल चहारदीवारी का निर्माण अपनी जमीन में कराया था। जिसे गांव के ही अमर बहादुर, शिव बहादुर, विजय बहादुर, युवराज, अशोक, व आकाश यादव ने एकजुट होकर गिरा दिया।
मुनेराज यादव की मानें तो दीवार गिराने के बाद उक्त लोगों ने मलवा भी मौके से उठा ले गए। यादव ने बताया कि जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दिया। कोतवाली निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: कतर्नियाघाट रेंज में हुआ कार्यशाला का आयोजन, 42 वनकर्मियों, तीन बाघ और गज मित्रों का हुआ सम्मान