झारखंड के खूंटी से पीएलएफआई के छह नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

झारखंड के खूंटी से पीएलएफआई के छह नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले में दो अलग-अलग अभियानों के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन कुमार ने रविवार को बताया कि पीएलएफआई के दो सदस्यों को शुक्रवार शाम को बुर्जु रुई टोला इलाके से गिरफ्तार किया गया था, जहां वे उगाही करने पहुंचे थे, जबकि चार अन्य सदस्यों को टुयु गांव के पास एक वन क्षेत्र से पकड़ा गया।

 कुमार के मुताबिक, बुर्जु रुई टोला इलाके से गिरफ्तार पीएलएफआई के दो सदस्यों की पहचान संजय मुंडारी (32) और एसी रमय (28) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मुंडारी और रमय के पास से चार कारतूस, पीएलएफआई के पर्चे, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। कुमार के अनुसार, अन्य चार गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान अजय धान उर्फ सोमा धान, चंदन होरो, जातरू हेरेंज और मणि मुंडा के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन चारों के पास से एक देसी राइफल, एक देसी पिस्तौल, एक देसी कार्बाइन, नौ कारतूस, तीन मोबाइल फोन और संगठन के 10 पर्चे बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि खूंटी में विभिन्न जगहों पर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पिछले 72 घंटे में पीएलएफआई के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले, बृहस्पतिवार को रेगड़े वन से प्रतिबंधित संगठन के चार नक्सलियों को पकड़ा गया था और उनके पास से हथियार बरामद किए गए थे।

ये भी पढे़ं-  बोरवेल में गिरी दो साल की बच्ची की मौत, शव बरामद

 

ताजा समाचार

महाकुंभ मेले से 32 दुकानदारों को निष्कासित करने के लिए टास्क फोर्स ने दी मंजूरी, जानें क्यों हुई कार्रवाई...
अवसाद से निपटने में काफी सहायक हो सकती हैं शारीरिक गतिविधियां, दुनिया भर में 33 करोड़ से अधिक लोग हैं पीड़ित
Mahakumbh 2025: 24 घंटे जगमग रहेगा कुंभ, निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश
लखनऊः ''वेट लॉस'' कर अपना ''फैट'' सुधार रहीं कंपनियां, जानें क्या है खेल
'पूर्वी लद्दाख में स्थिति संवेदनशील लेकिन...', LAC को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान
Mahakumbh 2025: अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल बनें बाबा मोक्षपुरी, मैक्सिको में खोलेंगे आश्रम