प्रयागराज : ओड़िशा रेल हादसे पर कांग्रेसियों ने जताया शोक

प्रयागराज : ओड़िशा रेल हादसे पर कांग्रेसियों ने जताया शोक

अमृत विचार, प्रयागराज । जिला कांग्रेस कमेटी गंगापार के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। शनिवार को सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल पर जुटे पार्टी नेताओं ने मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक और समयबद्घ जांच कराने की मांग की है।

इस दौरान गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक, संजय तिवारी, हसीब अहमद, परवेज अशफाक सिद्दीकी, मनोज पासी, राकेश पटेल, जितेश मिश्रा, पृथ्वी  तिवारी, ओम प्रकाश दुबे, अजीत पासी, विक्रम सिंह, राजीव पटेल, अजय बागी, राजीव यादव, निशांत रस्तोगी, सूरज तिवारी, नदीम अहमद, अनुराग शुक्ला, हिमांशु पाठक, नमन मिश्र, अनुज श्रीवास्तव, अफसर अली, मोहमद इसरार, रंजीत केसरी समेत आदि लोग मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : राष्ट्र सेविका समिति ने निकाला पथ संचलन