लखनऊ : राष्ट्र सेविका समिति ने निकाला पथ संचलन

लखनऊ : राष्ट्र सेविका समिति ने निकाला पथ संचलन

अमृत विचार, लखनऊ । राष्ट्र सेविका समिति के प्रवेश शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण ग्रहण करने आयी सेविकाओं ने शनिवार को पूर्ण गणवेश में घोष के साथ पथ संचलन निकाला। पथ संचलन सरस्वती कुंज निरालानगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण से प्रारम्भ हुआ। ध्वज के साथ संचलन ​सरस्वती कुंज से निकलकर डालीगंज क्रासिंग होते हुए पन्ना लाल रोड पहुंचा। यहां से बाएं अयोध्या रोड होते हुए बाबूगंज से स्टेट बैंक होते हुए वापस सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचा। संचलन के रास्ते पर कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा की।

राष्ट्र सेविका समिति का 15 दिवसीए प्रवेश शिक्षा वर्ग विगत 21 मई से सरस्वती कुंज निरालानगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहा है। वर्ग में अवध प्रान्त व कानपुर से कुल 150 सेविकाएं ​प्रशिक्षण ग्रहण कर रही हैं। यहां पर बालिकाओं को नि:युद्ध, दण्डयुद्ध, यष्टिका, योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया जाता है। वर्ग में सारे कार्यक्रमों का संचालन महिलाएं ही करती हैं।

राष्ट्र सेविका समिति राष्ट्रीय चिंतन को दृष्टिगत रखते हुए शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास के लिये 1936 से कार्यरत हैं। समिति के शिक्षा वर्गों से बहनें अपने पारिवारिक, सामाजिक व राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति अधिक सजग व सक्रिय होकर कार्य करती रही हैं।

अवध प्रान्त की प्रान्त कार्यवाहिका यशोधरा ने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति के प्रवेश शिक्षा वर्ग का समापन समारोह 4 जून को होगा। समापन समारोह को राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाहिका सुल्लभा देशपांडे संबोधित करेंगी।

ये भी पढ़ें - हरदोई : दिल्ली की साक्षी के साथ हुई दरिंदगी पर लाल-पीली हुई विद्यार्थी परिषद