प्रयागराज : आईईआरटी में प्रवेश लेने की तिथि बढ़ी, अब 14 जून तक ले सकते हैं प्रवेश

प्रयागराज : आईईआरटी में प्रवेश लेने की तिथि बढ़ी, अब 14 जून तक ले सकते हैं प्रवेश

अमृत विचार, प्रयागराज । इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) के नए सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हैं। बच्चों की मांग को ध्यान में रखते हुए संस्थान के निदेशक विमल मिश्रा व प्रवेश परीक्षा सचिव उमा शंकर वर्मा ने बैठक कर आवेदन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया। अब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 जून से बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया है, जिससे कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके। प्रवेश परीक्षा 30 जून को प्रस्तावित है। अब सभी कोर्सों के 1218 सीटों के सापेक्ष 8500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी अब तक एक सीट पर सात अभ्यर्थियों ने दावेदारी ठोकी है।

विदित हो कि संस्थान में इस बार डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 13 ब्रांचों में कुल 975, दो वर्षीय मैनेजमेंट डिप्लोमा की तीन ब्रांचों में 225 और डेढ़ वर्षीय पीजीडीसीए (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन) में 18 कुल 1218 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। संस्थान के परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने बताया कि अब तक सभी पाठ्यक्रमों के लिए 8500 आवेदन आए हैं। अब तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 30 जून को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच होगी। यह परीक्षा 4 जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर और वाराणसी में होगी। मैनेजमेंट डिप्लोमा के तीनों पाठ्यक्रमों और पीजीडीसीए की प्रवेश परीक्षा 03 जुलाई को होगी।

ये भी पढ़ें - वाराणसी : टीम के गोल्ड मेडल जीतने से गदगद हैं सावित्रीबाई फुले पुणे विश्विद्यालय के कोच