बस्ती : कार की टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत
अमृत विचार, बस्ती । गोरखपुर लखनऊ फोरलेन पर संसारीपुर के निकट शनिवार दोपहर तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। हर्रैया पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं कार को कब्जे लेकर थाने में खड़ा करा दिया गया है।
हर्रैया थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव की रहने वाली तृस्या (16) अपनी मां सुनीता देवी पत्नी सुरेश कुमार (38) को अपनी स्कूटी पर बैठाकर महाराजगंज बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी करने गई थी। वहां से घर वापस लौटे समय संसारीपुर चौराहे के पास बस्ती से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची, हर्रैया पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मां- बेटी को मृत घोषित कर दिया। उधर, मौत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों में मातम फैल गया है। जानकारी होने पर थाने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद करीब बीस मिनट हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने सुनीता के देवर नरेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अमेठी : बुजुर्ग को मृतक दिखाकर करा ली वरासत, समाधान दिवस में पहुंचकर बुजुर्ग ने कहा - साहब अभी मैं जिंदा हूं