अलीगढ़ में महिला पहलवानों के समर्थन में महापंचायत आज, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
By Jagat Mishra
On
.jpg)
अलीगढ़, अमृत विचार। नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे किसान आज एक महापंचायत का आयोजन टप्पल इंटरचेंज के पास कर रहे हैं। इस महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत सम्बोधित करेंगे। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने एक से पांच जून तक देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है। माना जा रहा है कि इस महापंचायत में महिला पहलवानों के समर्थन में एक बड़े आंदोलन का ऐलान होने की भी चर्चा है। किसानों की महापंचायत को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला मुस्तैद है।