अलीगढ़ में महिला पहलवानों के समर्थन में महापंचायत आज, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद 

अलीगढ़ में महिला पहलवानों के समर्थन में महापंचायत आज, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद 

अलीगढ़, अमृत विचार। नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे किसान आज एक महापंचायत का आयोजन टप्पल इंटरचेंज के पास कर रहे हैं। इस महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत सम्बोधित करेंगे। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने एक से पांच जून तक देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है। माना जा रहा है कि इस महापंचायत में महिला पहलवानों के समर्थन में एक बड़े आंदोलन का ऐलान होने की भी चर्चा है। किसानों की महापंचायत को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला मुस्तैद है। 

ये भी पढ़ें - लखनऊ में SDMA के भवन शिलान्यास कार्यक्रम में CM योगी ने किया पूजन, कहा - जनहानि को न्यूनतम स्तर पर लाना है हमारा प्रयास