बांदा : पति से बोली ‘ये आखिरी मुलाकात’ और फिर कह दिया जिंदगी को अलविदा
अमृत विचार, बांदा । बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव निवासी गुड़िया (35) का पति शत्रुघन एक सप्ताह पहले दिल्ली से वापस लौटा था। वह दिल्ली में रहकर काम करता है, पता नहीं पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी को लेकर गुड़िया नाराज हो गई।
बुधवार की सुबह गुड़िया शौच के लिए पैदल खेतों की तरफ निकल गई और उसका पति पास में ही रामायण के आयोजन में रामायण पाठ करने पहुंच गया था। खेतों की ओर पहुंची गुड़िया ने अपने पति को फोन मिलाया, फोन मिलाकर पहले कुछ बातें कीं। इसके बाद पत्नी गुड़िया ने अपने पति शत्रुघन से कहा कि अब यह आपकी हमारी आखिरी मुलाकात है। इतना सुनते ही शत्रुघन खेतों की ओर दौड़ पड़ा। इधर गुड़िया ने बबूल के पेड़ में रस्सी के सहारे फंदा बनाया और फांसी लगा ली, जिससे उसकी चंद मिनटों में ही मौत हो गई। शत्रुघन जब मौके पर पहुंचा तो उसकी पत्नी का बेजान जिस्म फंदे पर लटक रहा था। यह देखकर शत्रुघन दहाड़े मारकर रो पड़ा। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : अण्डरपास संघर्ष मोर्चा को मिला पूर्व सांसद और चेयरमैन का साथ