पीलीभीत: लखीमपुर के युवक का पीलीभीत में फंदे से लटका मिला शव, परिजन को हत्या का शक
5 मई को घर से मजदूरी करने गया था अमरोहा, परिवार में मचा कोहराम
पीलीभीत, अमृत विचार। घर से मजदूरी करने के लिए अमरोहा गए श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव सुनगढ़ी क्षेत्र के जंगरौली गांव के पास सड़क किनारे पेड़ पर फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वालों ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लखीमपुर खीरी जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के ग्राम बहूदिया कलां के रहने वाले मुन्नालाल ने बताया कि उनका बेटा सरजीत (25) मजदूरी करता था। 25 मई को वह घर से मजदूरी के लिए अमरोहा गया था। दूसरे दिन 26 मई को उससे फोन पर बात हुई तो बताया कि वह अमरोहा पहुंच गया और काम भी मिल गया है। उसके बाद फोन पर बात नहीं हुई।
तीन दिन बाद 30 मई को सरजीत का शव सुनगढ़ी क्षेत्र में जंगरौली गांव के पास पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग से सटकर जामुन के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। शव देख राहगीर जमा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। मोबाइल की मदद से परिवार से संपर्क कर सूचना दी गई। इस पर परिवार वाले भी आ गए। उन्होंने किसी तरह की पुरानी रंजिश से तो इनकार किया, लेकिन शव हत्या कर लटकाए जाने की आशंका जताई। बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन चल रही है।
एक युवक का शव फंदे से लटका मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छानबीन कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। उसी आधार पर आगे कार्रवाई कराई जाएगी। ;युवक अमरोहा से पीलीभीत कैसे पहुंचा, इसकी भी पड़ताल करा रहे हैं--- जगत सिंह, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी
यह भी पढ़ें- Pilibhit: योगी सरकार है दिमाग खराब न हो प्रधान बता रहा हूं मैं...रेल बना दूंगा, जानिए पूरा मामला