Pilibhit: योगी सरकार है दिमाग खराब न हो प्रधान बता रहा हूं मैं...रेल बना दूंगा, जानिए पूरा मामला
DEMO IMAGE
पीलीभीत, अमृत विचार। ग्राम प्रधान पर दर्ज की गई मारपीट की रिपोर्ट को झूठा बताते हुए प्रधान संगठन ने एसओ माधोटांडा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्राम प्रधान को धमकाने का एक ऑडियो देते हुए एसओ के तबादले की मांग की गई है। उनका कहना है कि एसओ ने बिना जांच पड़ताल किए पहले झूठी एफआईआर दर्ज की। उसके बाद फोन कर प्रधान से अपशब्द कहे।
Pilibhit: योगी सरकार है दिमाग खराब न हो प्रधान बता रहा हूं मैं...रेल बना दूंगा, जानिए पूरा मामला @pilibhitpolice @Uppolice pic.twitter.com/n6rlFmCZfJ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 31, 2023
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष ग्राम प्रधान मुजफ्फरनगर नरेश पाल सिंह चौहान की अगुवाई में आधा दर्जन से अधिक प्रधानों ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकातय की। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत भैरोंकलां में ग्राम समाज की भूमि पर चौखटा बाबा के स्थान पर सियाराम रहते हैं।
मंदिर पर काफी पुराने हरे फलदार व अन्य कई प्रकार के वृक्ष खड़े हं। उक्त वृक्षों की पूजा ग्रामीणजन काफी लगन व श्रद्धापूर्वक करते हैं। आरोप है कि सियाराम ने 26 मई को अवैध तरीके से फलदार वृक्षों को कटवा कर बिक्री कर दी। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से की। कहा कि ग्रामीण ग्राम समाज की जगह पर पौधरोपण करते हैं।
उसके बाद भी इस तरह से पेड़ों को कटवा दिया गया। इसकी शिकायत करने पर सियाराम ने माधोटांडा थाने जाकर ग्राम प्रधान पर मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया, जोकि झूठा है। आरोप लगाया कि बिना जांच पड़ताल किए एसओ माधोटांडा ने फोन कर प्रधान से अभद्रता की।
इसकी ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। प्रधान संगठन ने पुलिस की कार्यशैली और प्रधान से की गई अभद्रता पर रोष जताया। जनप्रतिनिधि से अभ्रदता करने पर एसओ माधोटांडा का स्थानांतरण करने की मांग की। ऐसा न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। एसपी कार्यालय से मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। एसओ की शिकायत करने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष राम निवास शर्मा, अश्वनी कुमार,लाल बहादुर, ओमवती, रामप्रताप मेवाराम आदि प्रधान थे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फसल की रखवाली करने गए किसान को बाघ ने बनाया निवाला, 150 मीटर दूर खींच ले गया..जानिए पूरा मामला