लखनऊ: दबंगो से परेशान पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री आवास के सामने किया आत्महत्या का प्रयास

न्याय की गुहार लगाने के लिए अमेठी से सीएम आवास पंहुचा पीड़ित परिवार 

लखनऊ: दबंगो से परेशान पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री आवास के सामने किया आत्महत्या का प्रयास

अमृत विचार, लखनऊ। जमीन कब्जा करने वाले दबंगों से परेशान अमेठी जिले का एक पीड़ित परिवार बुधवार को न्याय की गुहार लेकर राजधानी के पांच कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पंहुचा। इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपने ऊपर केरोसिन का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को आत्महत्या करने से रोक लिया।

पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। अमेठी में उसने कई अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। वहीं अमेठी के अधिकारियों से न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गुहार लगाने पंहुचा। इसके बाद दबंगो से आहात होने की वजह से पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को आत्महत्या करने से रोक लिया और परिवार के तीन लोगों को जनता दरबार में अधिकारियों से मिलाने के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: तेज रफ्तार वाहन ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, चार घायल