हल्द्वानी: नशीले इंजेक्शन और शराब की खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी: नशीले इंजेक्शन और शराब की खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने अलग-अलग मालमों में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 तस्कर शराब के साथ और 2 को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

बनभूलपुरा पुलिस ने बताया कि बड़ी मस्जिद के पीछे गली से एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल परवेज अली और भूपेंद्र जेष्ठा ने लाइन नंबर 5 वार्ड 21 बनभूलपुरा निवासी मो.फरहान उर्फ बीड़ी पुत्र मो.मौबीन को 29 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।

बरामद इंजेक्शन आरोपी इंद्रानगर निवासी अजीम्मुसान उर्फ अन्ना से खरीद कर लाया था। बनभूलपुरा पुलिस ने ही दूसरे मामले में 18 इंजेक्शन के साथ गौलापुल के पास से मोहम्मदी चौक इंद्रानगर निवासी शब्बू सलमानी पुत्र मो.यासीन और वार्ड 31 इंद्रानगर निवासी मोहसिन उर्फ मोहनिश डायलाग पुत्र मो.नासिर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी इंजेक्शन ख्वाजा कालोनी इंद्रानगर निवासी राजू काली खरीदकर लाते थे। वहीं काठगोदाम थाना से एसआई मनोज कुमार ने कुंवरपुर तिराहे के पास से लक्षमपुर कुंवरपुर चोरगलिया निवासी पवन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। राजेंद्र के पास से पुलिस अंग्रेजी शराब की 12 बोतल, 112 पव्वे बरामद किए हैं। 

 

ताजा समाचार