सैलरी बढ़ाने के आश्वसन के बाद बरेली कॉलेज के कर्मचारियों को नोटिस जारी
बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत बरेली कॉलेज के कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मागों को लेकर 21 मई को कॉलेज के प्राचार्य आफिस व लाइब्रेरी में ताला डाल दिया था। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद दूसरे दिन रात को ताला खोल दिया गया था और कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि उनकी कॉलेज स्तर की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। जिसमें मैनेजिंग कमेटी के सचिव ने बयान दिया था कि कर्मचारी उनसे मिले ही नहीं थे।
इस बावत 25 मई की सुबह कर्मचारी सचिव देवमूर्ति से मिले उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को पूर्ण किया जाएगा। लेकिन उसके बाद कर्मचारियों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उनसे जबाव मांगा गया है कि आखिर किसकी सहमति से तालाबंदी की गई। जिसकी जांच बरेली कॉलेज के एक शिक्षक को सौपी गई है। नोटिस मिलने के बाद कर्मचारी कल्याण सेवा समिति ने लाइब्रेरी में एक बैठक रखी। जिसमें सभी कर्मचारियों ने बताया कि उनके साथ धोखा किया जा रहा है। तालाबंदी से पहले उन्होंने कॉलेज व जिला प्रशासन, उच्च शिक्षा अधिकारी को कई बार अवगत कराया था। उसके बाद तालाबंदी की गईथी, जिसमें सभी कर्मचारियों की रजामंदी थी उसके बाद ताला डाला गया। इस दौरान अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, सचिव हरीश मौर्या, अरविंद यादव, पूरन, वली अहमद, धर्मेंद्र, आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: बकाया पैसे मांगने पर युवक ने की सीएम पोर्टल पर शिकायत, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार