लखनऊ : 30 मई को होगी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यसमिति की बैठक

लखनऊ : 30 मई को होगी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यसमिति की बैठक

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 30 मई को लखनऊ में होगी। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया कि युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  करेंगे।

उन्होंने बताया युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक सत्र को सम्बोधित करेगें। 

प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया भारतीय जनता युवा मोर्चा 30 मई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश कार्यसमिति का बैठक करने जा रही है। इस प्रदेश कार्यसमिति में उत्तर प्रदेश के सभी भाजयुमो जिला अध्यक्ष, महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे। 

युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला ने बताया की प्रदेश कार्यसमिति सफल बनाने के लिए भाजयुमों के प्रदेश महामंत्री वरूण गोयल, देवेन्द्र पटेल, हर्षवर्धन सिंह को लगाया गया है और भाजयुमो के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : डूडा की सहायक परियोजना अधिकारी लालिमा शर्मा निलंबित, आवास आवंटन में 80 हजार रूपये रिश्वत लेने का आरोप

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा