लखनऊ : सीएचसी में अव्यवस्था देख सीडीओ ने जताई नाराजगी

लखनऊ : सीएचसी में अव्यवस्था देख सीडीओ ने जताई नाराजगी

अमृत विचार, लखनऊ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोहनलालगंज का जायजा लेने पहुंची सीडीओ रिया केजरीवाल अव्यवस्था देख नाराजगी जताई। नाराज सीडीओ ने एक महीने में सीएचसी की सूरत बदलने की हिदायत दी।

मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंची सीडीओ रिया केजरीवाल को सफाई व्यवस्था चौपट मिली। खिड़कियों की जाली टूटी और कुछ दरवाजे भी गड़बड़ मिले। पानी की जर्जर पाइपलाइन से वार्डों में सीलन फैली नजर आई।

548548

सीएचसी के अधिकतर शौचालय बदतर हालत में मिले और ओपीडी में पुरुष शौचालय का पल्ला गायब मिला। ओपीडी से लेकर महिला वार्ड तक कई जगह पंखे गायब मिले। डाक्टरों के कमरे से पर्दे और मरीजों को जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड भी नदारद मिला। वहीं डेन्टिस्ट गैर हाजिर मिलीं। जिसे लेकर सीडीओ ने नाराजगी जताई।

सीडीओ ने सीएचसी अधीक्षक डॉ.अशोक कुमार को स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मदद से महीने भर में सीएचसी की तस्वीर बदलने के निर्देश दिए। इस दौरान बीडीओ पूजा सिंह और एसीएमओ भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह से जुड़े मामलों की सुनवाई अब एक साथ होगी हाईकोर्ट में