संभल : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, रजपुरा में अवैध तरीके से चल रहा अस्पताल किया सील
संभल, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने रजपुरा में बिना लाईसेंस संचालित अस्पताल को सील कर दिया। इसके साथ ही कई अन्य क्लीनिक पर भी छापेमारी की गई। टीम की कार्रवाई से कई झोलाछाप डाक्टर अपना क्लीनिक बंद कर निकल गये।
गुन्नौर तहसील का रजपुरा व गवां अवैध अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों का हब बन गया है। बड़े माफिया यहां अवैध रूप से अस्पताल व अल्ट्रासाउंड सेंटरों का संचालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी विराश यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रजपुरा में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई को अभियान चलाया।
अभियान के दौरान टीम ने अलीगढ़ हेल्थकेयर नाम से संचालित अस्पताल पर छापा मारा। इस अस्पताल में आधा दर्जन से ज्यादा मरीज भर्ती थे। डा. विरास यादव ने अस्पताल संचालकों से लाईसेंस व अन्य कागजात दिखाने को कहा मगर उनके पास न तो लाईसेंस था और न ही अन्य कागजात। इसके बाद अवैध संचालन पर अलीगढ़ हेल्थकेयर को सील कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : संभल: हाईकोर्ट में अधिकारियों ने मांगी माफी, किसानों को मिलेगा 19 लाख का हर्जाना