अलीगढ़ : बतौर मुख्य अतिथि एएमयू पहुंचे क्रिकेटर मदनलाल, आईपीएल छोड़ युवाओं से देश के लिए खेलेने को कहा

अलीगढ़ : बतौर मुख्य अतिथि एएमयू पहुंचे क्रिकेटर मदनलाल, आईपीएल छोड़ युवाओं से देश के लिए खेलेने को कहा

अमृत विचार, अलीगढ़ । एएमयू क्रिकेट क्लब की ओर से बुधवार को क्रिकेट पवेलियन पर आयोजित क्रिकेट संवाद में विजेता टीम के सदस्य मदनलाल बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पवेलियन पर पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से इंटर यूनिवर्सिटी में एएमयू क्रिकेट टीम के खिलाफ खेल चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट प्रशिक्षुओं से कहा कि अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए अनुशासन में रहकर कठिन परिश्रम व अपने प्रशिक्षक द्वारा बताए गए तकनीक का अभ्यास करना क्रिकेट में सफल होने का मंत्र है। कठिन अभ्यास से खेल प्रतिभा में निखार आता है।

कुछ लोग यह सोचते हैं कि क्रिकेट में सिफारिश या पैसा चलता है, जो कि गलत जानकारी है। अगर किसी में क्रिकेट खेलने की प्रतिभा है तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। मदनलाल और उनके साथ आए वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत गुप्ता का स्वागत एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी व वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. फैसल शेरवानी ने किया। इस अवसर पर उप निदेशक खेलकूद अनीस उर रहमान खान, अरशद महमूद, अली अकबर, आसिफ झा, सईद उर रहमान, सैफ अनवर, मसूदुज्जफर अमीनी, मेराज, आदि लोग मौजूद रहे। वहीं संचालन मजहर उल कमर ने किया।

एएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सभागार में मदनलाल व वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने खेल पत्रकारिता पर बोलते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। विभागाध्यक्ष प्रो. पिताबास प्रधान ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. शाफे किदवई ने विद्यार्थियों को खेल पत्रकारिता के कुछ नियम और क्रिकेट इतिहास की कुछ रोचक घटनाओं पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें - Breaking News : लखनऊ के नरही इलाके में मोबाइल दुकान संचालक को बदमाशों ने मारी गोली