गुजरात बोर्ड की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, 64.62 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण

गुजरात बोर्ड की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, 64.62 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण

गांधीनगर। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) ने 10वीं बार्ड की परीक्षा के परिणाम गुरुवार सुबह आठ बजे घोषित कर दिए। इस वर्ष 64.62 प्रतिशत छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष भी लड़कियाें ने लड़कों से बाजी मारी है। राज्य में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.62 रहा, जबकि छात्रों का 59.58 प्रतिशत रहा है।

ये भी पढ़ें - MJPRU: LLB-LLM की सम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी, जानें डिटेल्स

छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। इस साल नियमित कुल 7,41,411 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से 7,34,898 परीक्षा में बैठे। उनमें से 4,74,893 यानी 64.62 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। दोबारा परीक्षा देने वाले 1,58,623 परीक्षार्थियों में से करीब 17.30 प्रतिशत तथा बाहरी और निजी तौर पर परीक्षा देने वाले 14,635 विद्यार्थियों में से मात्र 13.09 प्रतिशत इस बार उत्तीर्ण हुए हैं।

ए-1 ग्रेड से 6111 छात्र जबकि 44480 ए-2 ग्रेड से उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल कुल 272 स्कूलों में शत प्रतिशत परिणाम आया है। जिला वार परीक्षा परिणाम में सूरत इस बार भी सबसे बेहतर प्रतिशत वाला जिला रहा है। वहां इस बार सर्वाधिक 76.45 प्रतिशत उत्तीर्णता रही है जबकि इस मामले में दाहोद 40.75 प्रतिशत के साथ सबसे निचले क्रम पर रहा है। केंद्रवार बनासकांठा जिले का कुंभारिया 95.92 प्रतिशत के साथ अव्वल और नर्मदा जिले का उतावणी मात्र 11.94 प्रतिशत के साथ सबसे फिसड्डी केंद्र रहा है।

माध्यम के लिहाज से अंग्रेजी माध्यम का परिणाम 81.90 प्रतिशत, हिन्दी माध्यम का 64.67 प्रतिशत और गुजराती माध्यम 62.11 प्रतिशत रहा है। अन्य माध्यम के परिणाम में मराठी का 70.95 और उर्दू का 69.10 और सिंधी का शत-प्रतिशत रहा।

ये भी पढ़ें - बरेली: सिविल सर्विसेज परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम, जानिए कैसे मिली सफलता