MJPRU: LLB-LLM की सम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी, जानें डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

26 मई से 11 जून तक ऑनलाइन भरे जाएंगे परीक्षा फार्म

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम और अन्य पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 26 मई से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने चार दिन पहले ही विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने विज्ञप्ति जारी की कि विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम, बीबीए, बीसीए, बीलिब, एमलिब, एमएसडब्ल्यू, पीजीडीसीए, बीकॉम वित्त और वित्तीय सेवा के सम सेमेस्टर वर्ष 2023 के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक/परीक्षा सुधार के परीक्षा फार्म 26 मई से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। छात्रों को 10 जून तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने होंगे।

छात्रों को 11 जून तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। महाविद्यालय में भरे हुए परीक्षा फार्म जमा करना और महाविद्यालयों के द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फार्म सत्यापित करने की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय ने एलएलबी के प्रथम, तृतीय और पंचम और बीएएलएलबी प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम सेमेस्टर के परिणाम 19 मई को जारी किए थे। विश्वविद्यालय ने 20 मई को बीकॉम फाइनेंस और 22 व 23 मई को बीकॉम फाइनेंशियल सर्विस के विषम सेमेस्टर का परिणाम जारी किया था।

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म अब 30 तक भरे जाएंगे
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक बीएससी गृह विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स व कंम्प्यूटर, एमएससी गृह विज्ञान और विभिन्नय स्नातक और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के संस्थागत और भूतपूर्व परीक्षा फार्म 29 मार्च से भरे जा रहे हैं। छात्र हित में फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 30 मई कर दी गई है। छात्रों को 30 तक फार्म और शुल्क जमा करना होगा और 31 तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: गर्भवती का शव कुंडे से लटका मिला, हत्या की रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार