Champawat News : अतिक्रमण को लेकर डीएम ने जिला टास्क फोर्स के साथ की बैठक, खाली करायें अतिक्रमण लेकिन रोजगार का रखें ध्यान

Champawat News : अतिक्रमण को लेकर डीएम ने जिला टास्क फोर्स के साथ की बैठक, खाली करायें अतिक्रमण लेकिन रोजगार का रखें ध्यान

चंपावत,अमृत विचार। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमण को प्रत्येक दशा में हटाया जाए। सभी तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा संबंधित विभाग, जिसकी भूमि में अतिक्रमण हुआ है आपसी समन्वय के साथ चिह्नित अतिक्रमण को तत्काल हटाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भी विभाग की भूमि में अतिक्रमण हुआ है संबंधित विभाग का पूर्ण दायित्व है कि उससे अतिक्रमण यथाशीघ्र हटे। इस हेतु समस्त उप जिलाधिकारी वन, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, राजस्व, रेलवे एवं नगरपालिका के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था बनाते हुए अतिक्रमण स्थलों से तत्काल अतिक्रमण हटाऐं। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें किसी का रोजगार न छिने इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण क्षेत्रों में पुलिस फ्लैग मार्च भी नियमित करें। साथ ही पुलिस विभाग बाहरी लोगों का नियमित सत्यापन भी करना सुनिश्चित करें व नियमानुसार चालान की भी कार्यवाही करें, व की जा रही कार्यवाही की प्रत्येक दिन की सूचना भी उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा भी अवगत कराया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु कानून व्यवस्था के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एवं संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, उप जिलाधिकारी सदर रिंकु बिष्ट सहित लोनिवि, सिंचाई, रेलवे, एनएचपीसी व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ही वर्चुवल माध्यम से सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। 

ताजा समाचार

बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला
Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला