प्रयागराज : 26 व 27 को होगा पार्षदों व महापौर का शपथग्रहण
On
अमृतविचार, प्रयागराज । नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव को संपन्न कराने के बाद अब जिला प्रशासन शपथ ग्रहण की तैयारी में जुट गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी प्रयागराज में प्रमुख सचिव अम्रत अभिजात के आदेश जारी होने के बाद तैयारी को तेज कर दिया है। 26, 27 मई को पार्षद नगर पंचायत अध्यक्ष और नवनिर्वाचित महापौर के शपथ को ग्रहण कराया जाएगा।
मंगलवार को जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि नगर निगम प्रांगण में सारी तैयारियां करा दी गई हैं। प्रमुख सचिव अम्रत अभिजात के द्वारा जारी हुए निर्देश के बाद शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी की गई है। 26 व 27 मई को शपथग्रहण कराया जाएगा। शपथ ग्रहण में नवनिर्वाचित पार्षद नगर पंचायत अध्यक्ष और महापौर मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : बाइक सवार अधेड़ खड़ी ट्रक में घुसा, हालत गम्भीर..