सुलतानपुर : बाइक सवार अधेड़ खड़ी ट्रक में घुसा, हालत गम्भीर..
On
अमृत विचार, सुलतानपुर । मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे थाने के पास खराब खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक सवार घुस गया। जिसे सीएचसी कूरेभार से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल अधेड़ की हालत चिंताजनक है।
अफसर अली उर्फ मुन्ना (45) निवासी कौड़ियावा गजधारगंज थाना कूरेभार अपनी बैटरी की दूकान बंद कर मंगलवार की देर शाम घर जा रहा था। थाने के सामने उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और खड़ी ट्रक में घुस गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल सुलतानपुर में चल रहा है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : गोवंश आश्रय स्थल, अमृत वाटिका का डीएम ने किया निरीक्षण