सुल्तानपुर : युवक पर धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस
By Jagat Mishra
On
.jpg)
भदैंया/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुछमुछ इस्लामगंज के निवासी भीम प्रकाश कोरी अपने निजी निवास से चैराहे की तरफ जा रहे थे। उसी बीच रास्ते में रोककर भीम कुमार उर्फ राहुल एवं सचिन अभिषेक अपने चार अन्य साथियों के साथ युवक भीम प्रकाश पर लाठीडंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसके कारण युवक को गंभीर चोटें आई। युवक को आनन-फानन में परिवार की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
ये भी पढ़ें - हरदोई: गैस सिलेंडर से भड़की आग में दो दुकानें राख, लाखों का नुकसान