लालकुआं: प्रॉपर्टी के झगड़े को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष

आधा दर्जन लोग गंभीर जख्मी

लालकुआं: प्रॉपर्टी के झगड़े को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष

लालकुआं, अमृत विचार। संजय नगर हाथीखाना में प्रॉपर्टी को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। छोटे भाई के ससुराल से आए दर्जनभर युवकों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें आधा दर्जन परिजन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।

यहां संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र के निवासी नौशाद और दिलशाद दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को छोटे भाई दिलशाद के हल्द्वानी निवासी ससुराली सुलहनामा कराने लालकुआं स्थित आवास में आए थे कि मामला सुलझने के बजाय बिगड़ता चला गया। परिणाम स्वरूप दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई।

मारपीट के दौरान भतीजा फरमान उम्र 20 वर्ष, बड़ा भाई इरशाद खान उम्र 42 वर्ष, फिरदोश उम्र 40 वर्ष, अमान उम्र 18 वर्ष,महजबी उम्र 35 वर्ष सहित अन्य कई परिजन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लाकर उनका उपचार किया गया।

वहीं जैसे ही मारपीट हुई प्रत्यक्षदर्शियों ने कोतवाली पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को देख कर युवकों में अफरातफरी मच गई और सब मौके से भाग खड़े हुए। देर शाम तक मामले की तहरीर स्थानीय कोतवाली में नहीं दी गई थी, जबकि घायलों को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथीखाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते मारपीट की सूचना आई थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को कोतवाली लाई जहां से कुछ ही देर में दोनों पक्ष चले गए।

 

ताजा समाचार

Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज