रामनगर: सावल्दे में वन दुर्गा मंदिर तोड़ने के नोटिस से भड़के ग्रामीण
सीटीआर मुख्यालय में किया प्रदर्शन
रामनगर, अमृत विचार। वन भूमि पर स्थित धार्मिक संरचनाओं को अतिक्रमण मानकर तोड़े जाने को लेकर लोगो का गुस्सा अब वह विभाग पर फूटने लगा है। दरअसल वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के दायरे में कई मजार एवं मंदिर भी आ रहे हैं।
जिसके बाद लोग अब वन विभाग के खिलाफ एकजुट होने लगे हैं। सावलदे पूर्वी में वन दुर्गा देवी का मंदिर कॉर्बेट की जमीन पर है। जिसे हटाने से पहले कॉर्बेट प्रशासन ने नोटिस मंदिर में चस्पा किया हुआ है। नोटिस को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने रामनगर पहुंचकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सभा की।
ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यह मंदिर कॉर्बेट के अस्तित्व में आने के पहले से बने हुए हैं। यदि इन मंदिरों पर कोई भी कार्रवाई अतिक्रमण के नाम पर की गई। यह ग्रामीण सबसे पहले कॉर्बेट के अधिकारियों का गांव में आना बंद करा देंगे। यदि तब भी यह नहीं माने तो फिर पर्यटको को कॉर्बेट पार्क में नहीं घुसने दिया जाएगा।
कहा कि ग्रामीणों की आस्था के प्रतीक मन्दिर को जरा भी आंच आयी तो ब्यापक जनांदोलन किया जाएगा। इस दौरान मन्दिर के पुजारी बाबा सिद्धबली दास,महेश जोशी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, ललित उप्रेती, तारा बेलवाल, अनिल बेलवाल, ओमप्रकाश गौड़, राहुल डंगवाल, विपिन शर्मा,सुमित लोहनी, सुमित बिष्ट, भारत भट्ट समेत अनेक लोग मौजूद रहे।