IPL 2023 : Ruturaj Gaikwad-Devon Conway का अर्धशतक, CSK ने DC को दिया 224 रनों का टारगेट

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया

IPL 2023 : Ruturaj Gaikwad-Devon Conway का अर्धशतक, CSK ने DC को दिया 224 रनों का टारगेट

नई दिल्ली।  रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोंवे के बीच पहले विकेट के लिये 87 गेंद में 141 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में शनिवार को तीन विकेट पर 223 रन बनाये । चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया। दोनों ने दिल्ली के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और पहले ही ओवर से तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया।

गायकवाड़ 50 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए जबकि कोंवे ने 52 गेंद में 87 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे । 13 मैचों में 15 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई को प्लेआफ में पहुंचने के लिये यह मैच जीतना है जबकि दिल्ली पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर है । धोनी के आखिरी आईपीएल की अटकलों के बीच उन्हें खेलते देखने के लिये मैदान में भारी संख्या में पीली जर्सी पहने दर्शक जुटे । दोपहर का मैच और गर्मी के बावजूद दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी और चेन्नई के बल्लेबाजों के हर शॉट पर स्टेडियम शोर से गूंज उठता।

दूसरे ओवर में गायकवाड़ ने ललित यादव को चौका और कोंवे ने छक्का लगाकर 13 रन ले डाले । अनुभवी स्पिनर अक्षर पटेल का स्वागत गायकवाड़ ने चौथे ओवर में छक्के के साथ ही किया । चेतन सकारिया ने हालांकि छठे ओवर में सिर्फ दो रन ही दिये और पावरप्ले के छह ओवर में चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन था । चेन्नई के सौ रन 68 गेंद में बने और गायकवाड़ ने 12वें ओवर में कुलदीप यादव को लगातार तीन छक्के जड़कर इस आंकड़े को छुआ।

इस ओवर में 20 रन बने। खलील अहमद 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिये लौटे और कोंवे ने उन्हें डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। अगली गेंद पर उन्होंने एक चौका भी जड़ा। अगले ओवर में सकारिया ने गायकवाड़ को रिली रोसोयू के हाथों लपकवा कर इस साझेदारी को तोड़ा । नये बल्लेबाज शिवम दुबे ने ललित यादव को 16वें ओवर में पहला छक्का लगाया और अगली दो गेंद वाइड रही।

इसके बाद चौके के साथ इस ओवर में 19 रन बने। दुबे और कोंवे के बीच 50 रन की साझेदारी सिर्फ 17 गेंद में पूरी हुई । दुबे ने 18वें ओवर में खलील को दो छक्के लगाये लेकिन ललित यादव को कैच देकर आउट हो गए । उन्होंने नौ गेंद में 22 रन बनाये । दर्शकों की भारी मांग पर धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे । इस बीच कोंवे को एनरिच नॉर्किया ने अमन हकीम खान के हाथों लपकवाया ।धोनी ने चार गेंद में नाबाद पांच और रविंद्र जडेजा ने सात गेंद में नाबाद 20 रन बनाये । 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : MS Dhoni के लिए पीले समंदर में डूबा कोटला, चिलचिलाती धूप में गजब का जोश

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत