IPL 2023 : MS Dhoni के लिए पीले समंदर में डूबा कोटला, चिलचिलाती धूप में गजब का जोश
ऐसी अटकलें हैं कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल है और दिल्ली में उन्हें आखिरी बार खेलते देखने के लिये दर्शक भारी तादाद में मैदान पर उमड़े
नई दिल्ली। स्टेडियम के हर कोने पर पीली जर्सी पहने दर्शक, मैदान पर एक ही नाम महेंद्र सिंह धोनी और चिलचिलाती धूप में गजब का जोश। यह माहौल चेपॉक का नहीं बल्कि दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम का है जहां चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल का आखिरी लीग मैच खेल रही है । आईपीएल के मौजूदा सत्र की तरह दिल्ली में भी भारत के सफलतम पूर्व कप्तान धोनी को लेकर दीवानगी की बानगी देखने को मिली। ऐसी अटकलें हैं कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल है और दिल्ली में उन्हें आखिरी बार खेलते देखने के लिये दर्शक भारी तादाद में मैदान पर उमड़े।
Thaana Serndha Kootam at ThalaiNagaram! 🦁#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/LrgHw3SQYM
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 20, 2023
कोलकाता के ईडन गार्डंस से लेकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम तक और जहां भी चेन्नई खेली है, हर मैच में इसी तरह स्टेडियम पीले रंग में डूबा नजर आया है । चेन्नई ने मैच जीते हो या हारें लेकिन धोनी की टीम ने मैच के बाद मैदान का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया है।
तिरूचिरापल्ली में एमटेक कर रहे विशेष मिश्रा छुट्टियों में यहां आये हैं और कोटला के बाहर उन्होंने कहा, मुझे बुधवार को ही वापिस जाना था लेकिन इस मैच के लिये रूक गया । धोनी एक लीजैंड है और अगर यह उनका आखिरी मैच है तो मैं इसे देखे बिना नहीं रह सकता था । मैने विश्व कप 2011 का फाइनल भी मुंबई में देखा था और आज तक नहीं भूला हूं ।
Ruting all the Way from the stands 🙌🏻💛#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/U3uLsM9NMe
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 20, 2023
वहीं बारहवीं की छात्रा अनुभूति तिवारी ने कहा,धोनी आजकल आखिर में बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन मैं चाहती हूं कि वह यहां पहले उतरें । वह इतने अच्छे फॉर्म में है और उन्हें संन्यास के बारे में सोचना भी नहीं चाहिये । हम दुआ कर रहे हैं कि यह उनका आखिरी सत्र नहीं हो । कोटला के बाहर टीमों की जर्सी बेचने वालों की भी आज चांदी हो गई क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी और खासकर धोनी की सात नंबर की जर्सी काफी मांग में थी । आम तौर पर सौ रूपये में बिकने वाली जर्सी के तिगुने चौगुने दाम मिले और खरीदने वालों में बच्चे, बुजुर्ग , महिलायें सभी थी।
Delhi walo Dil tham ke baitho We Superking are coming to winning your hearts & City ❤
— Nick Asim❤ (@IamRealNick_) May 20, 2023
Ground Ap ka hoga Log bhee ap hi ke hunge bs en Logo ke Dil aj red nahi yellow hunge 💛
Let's Go #YellowArmy Ab Delhi jayda Dur Nahi 🔥🔥#CSKvsDC HAIL CSK #MSDhoni @ChennaiIPL pic.twitter.com/bNLqIFBfjo
एक विक्रता राधेश्याम ने कहा, मैंने चेन्नई की सौ से अधिक जर्सियां बेच डाली । अगर और लाया होता तो वह भी बिक जाती । इस बार के आईपीएल में सबसे ज्यादा बिक्री आज ही हुई है। अपनी छह महीने की बेटी को लेकर यहां पहुंची अर्पणा दुबे कॉलेज के दिनों से धोनी की फैन रही हैं और उन्होंने कहा कि अगर यह धोनी का आखिरी आईपीएल है तो उन्हें हमेशा मलाल रहता कि वह इस मैच को मैदान पर देख नहीं सकी। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि बेटी परेशान नहीं करेगी । गर्मी है लेकिन मुझे यह मैच हर हालत में देखना था । बस धोनी को बल्लेबाजी के लिये जरूर उतरना चाहिये।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 CSK vs DC : दिल्ली के खिलाफ धोनी का 'करो या मरो' वाला मैच, चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग