दिल्ली HC ने जामिया की कुलपति नजमा अख्तर की नियुक्ति के खिलाफ याचिका की खारिज

दिल्ली HC  ने जामिया की कुलपति नजमा अख्तर की नियुक्ति के खिलाफ याचिका की खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति के तौर पर नजमा अख्तर की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति राजीव शकधर और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की पीठ ने पांच मार्च, 2021 को दिए गए एकल न्यायाधीश के उस आदेश को चुनौती देने वाली अपील को खारिज कर दिया, जिसमें जामिया के कुलपति के रूप में अख्तर को नियुक्त करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी गई थी। 

यह याचिका जामिया में विधि संकाय के पूर्व छात्र एम. एहतेशाम-उल-हक द्वारा दायर की गई थी, जिन्होंने दावा किया था कि अख्तर की नियुक्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और जेएमआई अधिनियम द्वारा तय नियमों का उल्लंघन है। इससे पहले याचिका पर उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने केंद्र, केंद्रीय सतर्कता आयोग, जामिया, यूजीसी और अख्तर को नोटिस जारी किया था। 

ये भी पढे़ं- 'द केरल स्टोरी' फिल्म के शो के दौरान भाषण, साध्वी प्राची समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

 

 

ताजा समाचार

पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा
बाराबंकी : गोदाम से चोरी की घटना खुली, चार शातिर गिरफ्तार