हल्द्वानी: जवाहर कॉलोनी में नहीं आ रहा पानी, 1 टैंकर भेजकर जल संस्थान कर रहा इतिश्री

पूर्व में 2 घंटे मिलता था पानी, अब एक दिन छोड़कर मिल रहा 1 घंटे

हल्द्वानी: जवाहर कॉलोनी में नहीं आ रहा पानी, 1 टैंकर भेजकर जल संस्थान कर रहा इतिश्री

देर से पानी मिलने के कारण वर्किंग क्लास लोगों को हो रही दिक्कतें

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढुंगा के जवाहर कॉलोनी और अंबेडकर पार्क के पास पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय निवासी देवेंद्र चौधरी ने बताया कि जल संस्थान क्षेत्र में पिछले एक साल से पानी एक दिन छोड़कर दे रहा है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में विभाग एक दिन के अंतराल पर 2 घंटे के लिए पानी उपलब्ध कराता था और सुबह जल्दी पानी मिलता था लेकिन बीते कुछ दिनों से पानी सुबह 10 बजे के बाद केवल 1 घंटे के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

देवेंद्र ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले  अधिकांश लोग वर्किंग क्लास हैं जिस कारण सभी को समय पर ऑफिस पहुंचना होता है लेकिन प्रत्येक दिन की दिनचर्या में नहाने और अन्य जरूरी कार्यों के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है जिससे बहुत दिक्कतें हो रहीं हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगभग 25 परिवार रहते हैं जिनको पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बताया कि जल संस्थान एक दिन के अंतराल पर केवल एक टैंकर भेजकर इतिश्री कर रहा है। 


दो साल पूर्व 1.5 इंच की लाइन से होना था क्षेत्र में पानी उपलब्ध

स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगभग 2 साल पहले क्षेत्र में 1.5 इंच की नई लाइन बिछाई गई थी जिससे पूरे क्षेत्र को पानी उपलब्ध होना था लेकिन राधाकृष्ण कॉलोनी के पास लोगों ने पेयजल लाइन को केवल अपनी कॉलोनी के लिए बताकर लाइन को गेटवाल लगाकर ब्लॉक कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संस्थान न तो 2 इंच की पुरानी लाइन से पानी उपलब्ध करा रहा है और न ही दो साल पहले बनी 1.5 इंच की लाइन के पानी को क्षेत्र में उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रवि शंकर लोशाली से समस्या का समाधान करने और क्षेत्र के लोगों को पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: इग्नू में प्रवेश शुरू, 30 जून तक करें आवेदन