Haldwani News : जहर से हुई महिला की मौत, खाया या खिलाया असमंजस की स्थिति 

Haldwani News : जहर से हुई महिला की मौत, खाया या खिलाया असमंजस की स्थिति 

हल्द्वानी, अमृत विचार। ब्रह्मबुबू मंदिर के जंगल में मिली महिला की क्षत-विक्षत शव के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। सड़ी-गली और जानवरों द्वारा खाए जा चुके शव के मामले में अब यह बात सामने आ रही है कि महिला की मौत जहर से हुई है। हालांकि यह जहर महिला ने खाया या फिर किसी ने खिलाया, इस पर संदेह है। 

महिला का शव बीती 7 मई को महिला का शव जंगल से गुजरे बरसाती नाले में मिला था। जंगली जानवरों ने उसे लगभग खा लिया था और कुत्ते उसे घसीट कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले गए थे। जानवर उसके हाथ, पैर और चेहरा खा चुके थे, लेकिन बीच का धड़ छुआ तक नहीं था। ऐसे में चिकित्सकों का अनुमान है कि महिला की मौत जहर की वजह से हुई थी और इसी वजह से जानवरों से उसके धड़ को मुंह तक नहीं लगाया। 

हालांकि, मामले में अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आना बाकी है। इसके बाद ही पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ेगी और तब ही साफ हो सकेगा कि महिला ने खुद जहर खाया था या किसी ने जहर देने के बाद शव को जंगल में फेंका। कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पोस्मार्टम करा दिया गया और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News : लोक निर्माण विभाग को मिला हैड़ाखान मार्ग निर्माण का जिम्मा