स्वास्थ्य मंत्री NRHM कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों का निजी तौर पर करेंगे निरीक्षण:डॉ राणा 

 स्वास्थ्य मंत्री NRHM कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों का निजी तौर पर करेंगे निरीक्षण:डॉ राणा 

जालंधर। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन (एनआरएचएम) के कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि उनसे जुड़े वेतन और रेगुलराइजेशन के मुद्दों का वह निजी तौर पर निरीक्षण करेंगे। एनआरएचएम इम्पलाइज एसोसिएशन व विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को पैनल मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि हरियाणा बाइलॉज या राजस्थान पॉलिसी एनएचएम कर्मचारियों के हक में है तो पंजाब सरकार भी कर्मचारियों के लिए पॉलिसी लाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में राज्य के लोगों को अच्छी सेहत सेवाएं देने के लिए रोज नए-नए प्रयास कर रही है। न सिर्फ एलोपैथी बल्कि आयुष स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरीन और इनकी ज्यादा से ज्यादा सेवाएं लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए भी नए आयाम स्थापित कर रही है।

राज्य में आयुष चिकित्सा पद्धतियों को सजीव रखने के लिए आयुष्मान इंडिया के राष्ट्रीय प्रधान एवं एनआरएचएम एम्पलाइज एसोसिएशन पंजाब के राज्य प्रधान डॉ इंद्रजीत सिंह राणा ने आयुष मेडिकल अफसरों से जुड़ा हुआ जालंधर जिले का एक मुद्दा स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह के ध्यान में लाया था जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्होंने आयुष मेडिकल अफसरों की गैरजरूरी और उनकी चिकित्सा प्रणाली से गैर संबंधित ड्यूटियों को तुरंत रद्द करवाया।

उन्होंने यह संदेश भी दिया कि आयुष चिकित्सक अपनी-अपनी पद्धतियों में बढ़-चढ़कर कार्य करें, ताकि हम पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर सकें। डॉ राणा ने स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद किया और आशा जताई कि वह इसी तत्परता से लोकहित की भावना के साथ मुलाजिमों के अन्य मुद्दों का भी तुरंत निपटारा करेंगे। एसोसिएशन ने पंजाब सरकार द्वारा नियमित हो सकने वाले दायरे से बाहर के मुलाजिमों को रेगुलर मुलाजिमों के सामान विभाग में नौकरी पूरी करते हुए 58 साल तक जॉब सिक्योरिटी दिए जाने के फैसले का भी एसोसिएशन ने स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें : मान ने पटियाला में नवनिर्मित बस अड्डा जनता को किया समर्पित 

ताजा समाचार

झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा
तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रहा खेल
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा