रुद्रपुर: संपत्ति विवाद में सास-बहू आमने-सामने, रिपोर्ट दर्ज 

एक-दूसरे ने लगाया दुकान पर कब्जा करने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच 

रुद्रपुर: संपत्ति विवाद में सास-बहू आमने-सामने, रिपोर्ट दर्ज 

रुद्रपुर, अमृत विचार। संपत्ति विवाद के कारण दो परिवार आमने-सामने हो गए। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बहू और सास ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दोनों पक्षों का आरोप था कि वह उनकी दुकान पर कब्जा करने की फिराक में है।

आर्य समाज वाली गली निवासी शैलजा डोगरा ने बताया कि 22 अप्रैल 1996 को उसका विवाह संदीप डोगरा निवासी भगत सिंह चौक के साथ हुआ था। वर्तमान में उसकी 26 वर्षीय बेटी भी है। उन्होंने बताया कि बाजार में स्थित मकान के नीचे दो दुकानें हैं, जिसमें से एक दुकान में वह पिछले 25 सालों से शृंगार बुटीक नाम से दुकान का संचालन कर रही हैं, जिसकी जीएसटी भी वह स्वयं भरती है।

आरोप है कि 14 मई की शाम को पति संदीप, ननद नताश आनंद और सास सरोज एक राय होकर आए और दुकान खाली करने की धमकी देने लगे। आरोप था कि ससुरालियों ने बेटी के साथ हाथापाई की और दुकान नहीं खाली करने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उधर, दूसरी ओर शिकायतकर्ता की सास सरोज ने बताया कि 22 साल पहले पति की मौत के बाद बहू शैलजा ढोगरा, बेटा संदीप ढोगरा व पोती महक आए दिन उसके साथ अभद्रता व मारपीट करते हैं और दुकान पर कब्जा करने की कोशिश में हैं, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

एक साल पहले बेटा व बहू ने बेटी नताशा से 40 लाख रुपये में दुकान के सौदे का समझौता किया, जिसमें से 18 लाख रुपये का भुगतान हो चुका है। आरोप था कि 14 मई की शाम साढ़े सात बजे बहू शैलजा अपनी बेटी के साथ घर पर आई और मुख्य गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जब नातिनी ने विरोध किया तो हाथापाई की गई। जब बेटे संदीप ने समझाने की कोशिश की तो उसके साथ भी अभद्रता की गई। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।