वाराणसी: PM आवास में गृह प्रवेश के दौरान लगी भीषण आग, गृहस्वामी समेत दस लोग झुलसे

गैस सिलेंडर में लीक होने की वजह से हुआ हादसा

वाराणसी: PM आवास में गृह प्रवेश के दौरान लगी भीषण आग, गृहस्वामी समेत दस लोग झुलसे

अमृत विचार, वाराणसी। अनौरा गांव साईं सिटी में प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट में गृह प्रवेश के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गई। आग की चपेट में आने से गृहस्वामी, पुरोहित और हलवाई समेत कुल दस लोग झुलस गए। वहीं घायलों को मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इनमें तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है। जिन्हें बीएचयू भेजने की तैयारी है।

बता दें कि अनौरा में बने प्रधानमंत्री आवास के बी ब्लॉक में भदोही जिले के निवासी सुरेंद्र चौहान को 162 नंबर फ्लैट अलॉट हुआ है। जिसको लेकर सुरेंद्र ने गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा था। वहीं कार्य्रकम में उनके कई रिश्तेदार भी शामिल हुए। चारों ओर खुशियों का माहौल था। पूजा पाठ हो रहा था। महिलाएं गीत गा रही थीं। हलवाई खाना बना रहे थे और अन्य रिश्तेदार आपस में गपशप कर रहे थे। लेकिन ये पल भर की खुशियां अचानक से मातम में बदल गई। 

बताया जा रहा है कि दोपहर के करीब एक बजे कमर्शियल गैस सिलेंडर में लीक होने की वजह से आग लग गई। इसके बाद चारों ओर अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग चीखत-चिल्लाते हुए फ्लैट से बाहर भागने लगे। इस दौरान गृहस्वामी सुरेंद्र चौहान, उनकी पत्नी पूजा चौहान, चंदन दुबे, गोलू, महेश, मंजय, ज्योति, सितारा देवी, पुरोहित मनोहर पांडेय और हलवाई आग की चपेट में आ गए और झुलस गए।

इसके अलावा वहां मौजूद काफी सामान भी जल गए। चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंच गए। पड़ोसियों की सूझ-बूझ से फ्लैट में लगे फायर उपकरणों का इस्तेमाल करके आग पर काबू पा लिया गया। वहीं सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना प्रभारी बृजेश सिंह, हरहुआ चौकी इंचार्ज सचिन पटेल भी मौके पर पहुंचे और झुलसे लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका इलाज़ चल रहा है।

ये भी पढ़ें:- अमेठी: पिस्टल की नोंक पर युवती से चलती गाड़ी में हुआ गैंगरेप

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी