Bageshwar News : खड़िया खनन पर लगे रोक, मंदिर समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Bageshwar News : खड़िया खनन पर लगे रोक, मंदिर समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बागेश्वर, अमृत विचार। कांडा स्थित कालिका मंदिर परिसर में हो रहे भू-धंसाव को लेकर क्षेत्र के साथ मंदिर समिति के लोगों में रोष व्याप्त है। नाराज लोगों ने जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर निरीक्षण की मांग की है साथ ही लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही लोगों ने मंदिर के आसपास हो रहे खनिया खनन पर रोक लगाने की मांग की है।

जय मां कालिका मंदिर समिति से जुड़े लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि मंदिर के चारों ओर भू-धंसाव हो रहा है। इससे मंदिर को खतरा उत्पन्न हो गया है। 

मंदिर को हो रहे नुकसान की जांच उच्च स्तरीय भू-वैज्ञानिकों की टीम बुलाकर आंकलन करने, मंदिर परिसर के आसपास समस्त खड़िया खनन को बंद करने का लिखित आदेश जारी करने, मंदिर के संरक्षण के लिये पर्याप्त धनराशि स्वीकृति करने, खनन की जद में आए सरस्वती शिशु मंदिर, गैस गोदाम, पानी के स्रेतों के आसपास भी खनन बंद करने की मांग की है। 

चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन किया जाएगा। इस मौके पर दरपान सिंह धपोला, दीवान सिंह माजिला, नंदन माजिला, केदार माजिला, दयाल सिंह, हिम्मत सिंह, दीपक सिंह, दीप चंद्र कांडपाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- एक ऐसा गांव... जहां आजादी के बाद पहली बार पहुंची प्रशासनिक टीम, लोग खुश, समस्याओं के नाम पर आश्वासन