बरेली: 10वीं में लास्या ने मंडल किया टॉप, 12वीं में विशेष-वंशिका ने मारी बाजी

बरेली: 10वीं में लास्या ने मंडल किया टॉप, 12वीं में विशेष-वंशिका ने मारी बाजी

बरेली, अमृत विचार। सीआईएससीई यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें आईसीएसई 10वीं में बरेली के हार्टमन कॉलेज की लास्या यादव ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के साथ मंडल में भी टॉप किया है। 

वहीं अगर बात करें आईएससी कक्षा 12वीं की तो पीसीएम ग्रुप के विशेष गुप्ता और ह्यूमैनिटी ग्रुप की वंशिका अग्रवाल ने 97.5 फीसद अंक हासिल कर जिले में टॉपर किया है।

सेंट मारिया गोरेटी गर्ल्स इंटर की छात्रा अस्मिता वर्मा ने आईएससी 12 वीं विज्ञान वर्ग में 82.5 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

जुड़वा भाइयों ने 10 वीं में सफलता अर्जित की
हार्टमन कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र एवं जुड़वा भाई अर्थ गोयल और अक्ष गोयल ने 10 वीं में कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल की है। दोनों ने क्रमशः 97.2 और 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस वक्त दोनों आईआईटी और मेडिकल की तैयारी के लिए दिल्ली में हैं।

अर्थ गोयल का आईआईटी से इंजीनियरिंग कर ऐसी गाड़ियां इजाद करने का सपना है, जिससे प्रदूषण न फैले, जबकि अक्ष गोयल पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहते हैं। अर्थ और अक्ष आईएमए बरेली के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल और आईएमए लेडीज क्लब की पूर्व अध्यक्षा डॉ. रितु राजीव के पुत्र हैं।

आपको बता दें कि सीआईएससीई की तरफ से आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12 की फरवरी में परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं। जिसका आज दोपहर तीन बजे रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिसके बाद टॉपर्स में बेहद खुशी देखने को मिली है।

सेंट जेवियर्स कॉलेज के बच्चों का प्रदर्शन रहा बेहतर
बरेली, अमृत विचार: सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में सेंट जेवियर्स कॉलेज के बच्चों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए। 10वीं में आकाश बिष्ट ने 94 प्रतिशत, आशुतोष चौरसिया ने 91 प्रतिशत, राहुल गोस्वामी ने 89 प्रतिशत, निहारिका अरोरा ने 88 प्रतिशत अंकों से परीक्षा पास की है।

12वीं में कनिका राठौर ने 96 प्रतिशत, स्वाति ने 93.25 प्रतिशत, अभिराज सागर और शिखा ने 88 प्रतिशत अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा परिणाम में मिलने वाली सफलता के बाद विद्यालय में जश्न मनाया गया। प्रबंधक प्रदीप दास गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी देश और समाज का भविष्य हैं। प्रधानाचार्य आकाश शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्याथिर्यों के अथक परिश्रम का परिणाम है।

यह भी पढ़ें- बरेली: घर के बाहर घायल अवस्था में मिले व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत 

ताजा समाचार

IND vs ENG टी20 सीरीज: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी, ऋषभ पंत को नहीं मिला जगह
Kanpur में युवक ने मंदिर पर की अभद्र टिप्पणी: भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kannauj हादसा: कुछ कूदे तो कुछ ने सरिया पकड़कर बचाई जान...प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की कहानी अपनी जुबानी
कासगंज: अग्निकांड में दो मासूम बहनों की गई थी जान, पीड़ित परिवार से मिले सपा सांसद
सीएम योगी ने खादी महोत्सव का किया उद्घाटन, कहा- देश और दुनिया में धूम मचा रहा है UP का ब्रांड 'ODOP'
Kannuj हादसा: कैसे महज छह मिनट ने बचा लीं स्टेशन पर कई जिंदगी? यहां समझिए...