हल्द्वानी: जल संस्थान ने बांट दिए एक की अनुमति पर पांच अवैध कनेक्शन

पार्षद मुकेश सिंह बिष्ट ने की अधिशासी अभियंता से जांच की मांग

हल्द्वानी: जल संस्थान ने बांट दिए एक की अनुमति पर पांच अवैध कनेक्शन

जल संस्थान पर लगाया निजी कॉलोनी में अवैध तरीके से कनेक्शन देने का आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। वार्ड 51 मुखानी प्रथम के पार्षद मुकेश सिंह बिष्ट ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रवि लोशाली को क्षेत्र में जल संस्थान की तरफ से दिए जा रहे पानी के अवैध कनेक्शन रोकने के लिए पत्र दिया है। रामपुर रोड आईटीआई के पास ट्यूबवेल है जिससे  स्थानीय निवासियों को पानी मिलता है।

पार्षद और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जल संस्थान अवैध तरीके से ट्यूबवेल से पास में ही स्थित एक निजी कॉलोनी में  2 इंच की पांच पाइपलाइन डाल रहा है। पार्षद और स्थानीय लोगों ने बताया कि संबंधित अधिकारियों के पास केवल एक कनेक्शन की अनुमति है लेकिन पांच कनेक्शन बांटे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कनेक्शन परमजीत सिंह नाम के व्यक्ति से दिखाए गए हैं जबकि इस नाम का कोई व्यक्ति इस क्षेत्र का निवासी नहीं है। इस मौके पर वार्ड 53 के पार्षद नीरज सिंह और स्थानीय निवासी मौजूद थे। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रवि लोशाली ने जांच करने का आश्वासन दिया है।