पीलीभीत: जहानाबाद नगर पंचायत में भाजपा की बागी ममता आगे, सपा दूसरे नंबर पर
By Ashpreet
On
पीलीभीत, अमृत विचार। जहानाबाद नगर पंचायत में भी तीन राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की बागी निर्दलीय ममता गुप्ता आगे है। दूसरे नंबर पर सपा टक्कर दे रही है। 1355 वोटों की गिनती के बाद सपा के एजाज अहमद को 373, निर्दलीय ममता गुप्ता 511, भाजपा के यामीन 196 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें : पीलीभीत: गुलड़िया भिंडारा में भाजपा प्रत्याशी पीछे, बागी आगे