मरीजों की सेवा में ही असली खुशी : सीमा शुक्ला
लखनऊ, अमृत विचार। नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र हों या फिर किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे युवा हो, उन्हें अपने माता पिता और शिक्षक का हमेशा सम्मान करना चाहिए। वहीं जिन्होंने एक नर्स के तौर पर अपने कैरियर की शुरूआत की है या फिर वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत है। उन्हें यह बात तय कर लेनी चाहिए कि जीवन भर उन्हें मरीज के हित में कार्य करना है। तभी आप हमेशा खुश रहेंगे। ईमानदारी से किया गया कार्य ही आपकों ऊचाइंयों पर ले जायेगा। यह कहना है एसजीपीजीआई के नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष सीमा शुक्ला का। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को एक निजी संस्थान में इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहीं।
सीमा शुक्ला ने बताया कि 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे पूरे विश्व में मनाया जाता है । सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल सभी जगह धूमधाम से अपने स्तर पर सभी ने आज के दिन Florence Nightingale का जन्मदिन मनाया है । आज के दिन उनके तप और सेवाओं को याद किया जाता है । नर्सिंग सेवा ( Nursing) की शुरुआत इनके द्वारा ही शुरू की गई थी। इस दौरान सीमा शुक्ला को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : गोंडा : निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल श्रीवास्तव को मतगणना स्थल से बाहर निकाला, हंगामा