गरमपानी: बेतालघाट क्षेत्र में स्थापित होंगी दो अस्थाई राजस्व चौकी

गरमपानी, अमृत विचार। कोसी घाटी क्षेत्र में उपखनिज चोरी रोकने को तहसील कोश्या कुटोली प्रशासन ने विशेष रणनीति तैयार कर ली है। समय समय पर छापेमारी अभियान के साथ ही बेतालघाट क्षेत्र में खनन सत्र के दौरान दो राजस्व चौकियां स्थापित करने की तैयारी शुरु कर दी गई है बकायदा एसडीएम ने इसके लिए जिलाधिकारी नैनीताल को रिपोर्ट भी भेज दी है। एसडीएम पारितोष वर्मा के अनुसार अवैध खनन पर शिकंजा कसने को सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।
कोसी घाटी क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने को तहसील प्रशासन हरकत में आ गया है। बीते मंगलवार को ताबड़तोड़ प्रशासन, पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त छापेमारी अभियान के बाद दो उपखनिज पट्टो पर जुर्माना लगाए जाने के बाद अब निगरानी बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
नदी क्षेत्र से उपखनिज चोरी पर शिंकजा कसने को विशेष रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके तहत बेतालघाट क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर दो अस्थाई बैरियर लगाने की तैयारी शुरु कर दी गई ताकी चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।
जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल को भी रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके साथ ही समय समय पर विशेष छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा के अनुसार मानिटरिंग बढा़ दी गई है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने को सख्ती से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।