हरदोई : राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाएं मुकदमें

अमृत विचार, हरदोई । इसी माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मुकदमों का निपटारा कराने की गरज से इन दिनों तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष बाबूप्रसाद एवं सदस्य दिलशाद अली ने बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर निपटाए जाने वाले मामलों की सूची बनाने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।
आयोग अध्यक्ष ने कहा कि जिन मामलों में पक्षकारों में सहमति हो गई है तो संबंधित अधिवक्ता संधिपत्र तैयार करके दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर सदस्य दिलशाद अली से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों ने बढ़ते मुकदमों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लोक अदालत में निपटाए गए मुकदमों में पारित निर्णय अंतिम व फाइनल होते हैं इनके विरुद्ध अपील नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि आपसी रजामंदी के आधार पर मुकदमों का निपटारा होने से पीड़ित को शीघ्र न्याय मिल जाता है तथा धन एवं समय की भी बचत होती है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : सोशल मीडिया पर 10 फीसदी कीमत पर घरेलू सामान दिलाने का झांसा दे ठगे 95 सौ रुपये, साइबर सेल ने वापस कराया