अयोध्या : सोशल मीडिया पर 10 फीसदी कीमत पर घरेलू सामान दिलाने का झांसा दे ठगे 95 सौ रुपये, साइबर सेल ने वापस कराया
अमृत विचार, अयोध्या । डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एक कर्मी को फेसबुक पर 10 फीसदी कीमत में घरेलू सामान दिलाने का झांसा दिया गया। झांसे में फंसकर कर्मी ने 20 हजार कीमत के घरेलू सामान की खरीद के लिए 2000 रुपए आनलाइन भुगतान कर दिया। बाद में उससे टैक्स के नाम पर 7500 रुपए और अपने खाते में ट्रांसफर कराए और पूरी रकम हड़प ली। एसएसपी से शिकायत के बाद साइबर सेल ने हड़पी गई रकम पीड़ित के खाते में वापस कराई है।
गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनबोध तिवारी ने बताया कि अवध यूनिवर्सिटी के अभिषेक कुमार ने 3 अप्रैल को एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि फेसबुक पर सस्ता घरेलू सामान खरीदने के लिए एक विज्ञापन और एक मोबाइल नंबर दिया गया था। उसने मोबाइल पर फोन किया तो उधर से किसी नीरज नामक के व्यक्ति ने फोन उठाया और 20 हजार कुल कीमत के सामान की सप्लाई के लिए 10 प्रतिशत भुगतान भेजने को कहा तो उन्होंने 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिया। सामान नहीं आने पर उन्होंने फोन किया तो जीएसटी के नाम पर 7500 रुपये जमा कराया। कुल 9500 पेमेंट लेने के बाद न तो समान आया और न ही रुपये वापस किया। एसएसपी के निर्देश पर कारवाई कराते हुए साइबर क्राइम सेल ने ठगी गई कुल रकम पीड़ित के खाते में वापस कराई है।
ये भी पढ़ें - बलरामपुर : घर के पास खेल रही बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, बच्ची हुई घायल
