मेरठ में 45.68 प्रतिशत हुआ मतदान, धीमी गति से शुरू से ही हुआ मतदान
मतदान प्रतिशत घटने से प्रत्याशियों के आंकड़ेबाजी उलझी, निर्दलीय प्रत्याशियों ने बिगाड़े सभी के गणित
मेरठ, अमृत विचार। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मेरठ नगर निगम के साथ-साथ नगर पालिका, नगर पंचायत में मतदान का प्रतिशत कम रहा। दोपहर के समय बूथ खाली रहे। कुछ जगह पर दिनभर छिटपुट झड़प की सूचना पर पुलिस दौड़ती रही। मोदीपुरम में भाजपा समर्थकों को हिरासत में लेने पर भाजपा नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई।
मेरठ में इस बार मतदान का प्रतिशत घटा। शाम छह बजे चुनाव संपन्न होने के बाद नगर निगम का मतदान प्रतिशत 45.68 प्रतिशत दर्ज किया गया। मेरठ में सरधना विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सपा के टिकट पर महापौर का चुनाव लड़ रही है। उनके सामने भाजपा के पूर्व मेयर हरिकांत अहलूवालिया है।
सुबह के समय में मतदाताओं की बूथ पर लंबी लाइन लगी। परंतु, जैसे जैसे दिन चढ़ता गया बूथों पर मतदाताओं की संख्या घटती नजर आई। दोपहर बाद बूथों पर भीड़ उमड़नी शुरू हुई। परंतु, मतदान धीमी गति से चलने के कारण काफी संख्या में मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करने से चूक गए।
वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने राजनैतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के गढ़ में जमकर सेंधमारी की। जिस, कारण सभी के आंकड़े उलझते नजर आ रहे है। निर्दलीय प्रत्याशियों के मजबूती से चुनाव लड़ने के चलते सभी प्रत्याशियों के गणित बिगड़ते नजर आ रहे है।
मेरठ की नगर पालिका सरधना में 55.49 प्रतिशत, मवाना में 51.40 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत किठौर नगर पंचायत में रहा। यहां, मतदान 71.02 प्रतिशत रहा। इसके अलावा नगर पंचायत हर्रा में 70.92 प्रतिशत मतदान हुआ।
ये भी पढे़ं- Meerut: राष्ट्रीय पक्षी मोर का किया शिकार, दो मृत मोर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार