Mahoba: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना, चुनाव ड्यूटी में जाने के लिए पहुंच गए कर्मी
महोबा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई।
1.jpg)
महोबा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई। चुनाव ड्यूटी में जाने के लिए सुबह से कर्मी पहुंच गए।
महोबा, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर बुधवार को राजकीय पालीटेक्निक परिसर से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुई। पालीटेक्निक परिसर में सुबह से ही मतदान कार्मिक पहुंच गए। जहां पर कार्मिकों ने बैलट पेपर और चुनाव सामग्री लेकर मतपत्रों की काउंटिंग करने के बाद मिलान किया।
इसके बाद कर्मचारी मत पेटियां और चुनाव सामग्री लेकर बसों की तरफ रवाना हुए जहां से सभी मतदान कार्मिकों को बसों से महोबा शहर के अलावा नगर पंचायत कबरई के मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। पालीटेक्निक परिसर में सुबह से ही भारी भीड़ के चलते परिसर खासा गुलजार रहा। जिला अधिकारी मनोज कुमार ने पालीटेक्निक परिसर पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की और पालीटेक्निक परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहां पर सभी कर्मचारी अपने अपने कार्यों में जुटे पाए गए।
11 मई को नगर निकाय चुनाव का मतदान संपन्न कराने के लिए बुधवार को नगर पालिका परिषद महोबा और नगर पंचायत कबरई में होने वाले चुनाव के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महोबा परिसर से मतदान कार्मिकों को चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केंद्रों के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को बसों से रवाना किया। गया बसों में मतदान कार्मिकों के अलावा पुलिस कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में गए। सुबह 7:00 बजे से पालीटेक्निक परिसर महोबा पहुंचे मतदान कार्मिक चुनाव सामग्री सुबह से लेकर चुनाव में जाने के लिए बसों में बैठ गए।
नगर पालिका परिषद चरखारी और नगर पंचायत खरेला के चुनाव को लेकर महिला पालीटेक्निक चरखारी से मतदान कार्मिकों को मतदान सामग्री वितरित की गई। जहां पर मतदान सामग्री का मिलान करने के बाद मतपत्रों की गिनती की गई। इसके बाद चुनाव सामग्री लेकर बसों के द्वारा मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। सभी पोलिंग पार्टियां दिन में 2:00 बजे तक मतदान केंद्रों में पहुंच गईं।
इसी तरह नगर पंचायत कुलपहाड़ में निकाय चुनाव के मद्दे नजर बुधवार को मतदान कार्मिक चुनाव सामग्री और मतपेटियां लेने के लिए तहसील परिसर पहुंच गए। जहां से पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित करने के बाद बसों के द्वारा मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर डेरा जमा लिया है। जहां पर 11 मई को सुबह से मतदान संपन्न कराया जाएगा।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से होगा मतदान
जिलाधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि जिले की दो नगर पालिकाओं और तीन नगर पंचायतों में 11 मई को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान की सारी तैयारियां पूरी करा ली गई है पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है जहां पर 11 मई को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान आरंभ कराया जाएगा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स का इंतजाम किया गया है।
शासनादेश का किया जा रहा उल्लंघन
निकाय चुनाव में महिलाओं की ड्यूटी लग जाने से बुधवार को सुबह से ही महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर पालीटेक्निक पहुंच गई। और अधिकारियों से ड्यूटी कटवाने के लिए खासा परेशान रहीं। लेकिन अधिकारियों ने किसी की ड्यूटी नहीं काटी। एक महिला शिक्षिका अर्चना ने बताया कि उसका बच्चा 1 साल का छोटा बच्चा है पति की भी चुनाव में ड्यूटी लगी हुई है।शासनादेश के मुताबिक पति और पत्नी की ड्यूटी लगने पर एक की ड्यूटी काटी जाती है। लेकिन महोबा में सीडीओ और डीएम से बच्ची को लेकर मिलने के बाद भी ड्यूटी नहीं काटी गई। शासनादेश का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
कार्मिकों को सैनिटाइजर और मास्क दिए
मतदान संपन्न कराने के लिए चुनाव सामग्री लेने पहुंचे मतदान कार्मिकों को बैलट पेपर, मुहर, अमिट स्याही मतपेटिकाओ के अलावा अन्य सामग्री दी गई वही चुनाव सामग्री के साथ साथ विशेष तौर पर सैनिटाइजर और मास्क भी दिए गए। जिससे मतदान कार्मिक मास्क लगाकर और सेनीटाइजर का इस्तेमाल करके मतदान प्रक्रिया शुरू कराएं।