Bageshwar News: बैग में NCERT की पुस्तकें, फिर भी निजी पब्लिशर्स की बुकों से हो रही पढ़ाई

बागेश्वर, अमृत विचार। जनपद में प्रदेश सरकार के आदेश का एक बार फिर उल्लंघन हो रहा है। कई निजी स्कूलों में नियमों के विपरीत एनसीईआरटी की किताबें बच्चों के बैग तक सीमित रह गई हैं जबकि कई विषयों में निजी पब्लिशर्स की पुस्तकों से पढ़ाई की जा रही है।
प्रत्येक निजी स्कूल में भी NCERT की पुस्तकें अनिवार्य
प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार, प्रत्येक निजी स्कूल में भी एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाई जानी हैं परंतु जनपद के निजी स्कूल इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रशासन व शिक्षा विभाग इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है जिससे अभिभावकों का खुलेआम शोषण हो रहा है तथा निजी स्कूल संचालक अभिभावकों व बच्चों का शोषण कर रहे हैं।
सरकार के नियमों में निजी पब्लिशर्स की पुस्तकें नहीं शामिल
सरकार के नियमों के तहत किसी प्रकार से बच्चों को निजी पब्लिशर्स की पुस्तकों से पठन-पाठन नहीं कराया जा सकता है। परंतु निजी स्कूल नियमों का उल्लंघन करते हुए अब भी कई विषयों की पुस्तकें पढ़ा रहे हैं साथ ही एनुवल चार्ज, रिएडमिशन आदि के नाम पर महंगा शुल्क वसूल रहे हैं, जो कि नियमों के खिलाफ है। प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई न होने के कारण निजी स्कूलों के संचालकों के हौंसले बुलंद हैं तथा बच्चों व अभिभावकों का शोषण हो रहा है।
नहीं हो रहा स्कूलों का निरीक्षण
पूर्व में प्रशासन के निर्देश पर निजी स्कूलों में प्रशासनिक अधिकारी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करके बच्चों के बैग व पुस्तकें चैक करते थे परंतु गत वर्ष से इस तरह की कार्रवाई नहीं होने के कारण निजी स्कूल के संचालक सरकार के नियमों की अवहेलना करके अभिभावकों व बच्चों को शोषण कर रहे हैं।
कांडा के अभिभावकों की शिकायत, जांच पर दबा मामला
गत दिनों कांडा के अभिभावक ने एक निजी स्कूल के संचालकों पर बच्चों व अभिभावकों से निजी पब्लिशर्स की पुस्तकें खरीदवाने आदि की शिकायत की थी जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में विभाग जांच की बात कह रहा है।
यूनीफार्म, पुस्तकें स्कूल से खरीदने पर दबाब
कई निजी स्कूल की ओर से बच्चों की यूनीफार्म व पुस्तकें भी स्कूल से खरीदने का दबाब बनाया जा रहा है। साथ ही कई स्कूल बीस से तीस पेज की डायरी के नाम पर भी सौ से दो सौ रूपये वसूले जा रहे हैं। अभिभावकों ने बताया कि निजी स्कूल बच्चों से पिकनिक के नाम पर भी अधिक वसूली करके शुल्क वसूल रहे हैं।
निजी स्कूलों द्वारा NCERT की पुस्तकें लेना नियम विरुद्ध
मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने बताया कि निजी स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की पुस्तकें खरीदवाना नियमों का उल्लंघन है। प्रत्येक बीईओ को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अभिभावक भी इस संबंध में सीधे शिकायत कर सकते हैं नाम गोपनीय रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Tanakpur News: पांच माह बाद मिला लापता महिला का कंकाल, बीते वर्ष दिसंबर माह में गायब हुई थी महिला