Pilibhit: चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए शिक्षिका ने लगाया कोरोना का फर्जी प्रमाण पत्र, FIR दर्ज
जांच में किसी और के नाम पर अंकित पाया गया कोविड प्रमाण पत्र
पीलीभीत, अमृत विचार। मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव से ड्यूटी कटवाने के लिए पूरनपुर की एक शिक्षिका ने अफसरों के समक्ष फर्जी कोविड प्रमाण पत्र बनवाकर पेश कर दिया। अफसर कोरोना संक्रमित होने पर ड्यूटी काटने को तैयार हो गए। लेकिन उससे पहले अफसरों ने शिक्षका की ओर से लगाए गए प्रमाण पत्र की जांच कर ली।
जांच में जो निकालकर आया उसे देखकर अफसर भी चौंक गए। शिक्षिका ने किसी और का कोविड प्रमाण पत्र को एडिट कराकर उसे ड्यूटी कटवाने के लिए इस्तेमाल कर लिया। इस पर सीडीओ के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने शिक्षिका पर पूरनपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है।
पूरनपुर ब्लॉक के गांव प्राथमिक विद्यालय पचपेड़ा में कार्यरत शिक्षिका रीतू तोमर की नगर निकाय चुनाव में मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में पिंक बूथ पर पोलिंग पार्टी संख्या तीन में ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी लगाने के बाद शिक्षिका की ओर से बेनहर कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण में पहुंचकर अफसरों को एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें शिक्षिका रीतू तोमर ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है।
शिक्षिका की ओर से हरगोविंद एंक्लेव द्वारा कोविड प्रमाण पत्र संलग्न किया है। जिसका रजिस्ट्रेशन सात मई को पंजीकृत पाया गया। कोविड प्रमाण पत्र देखने के बाद अफसरों ने शिक्षिका रीतू की ड्यूटी हटाने के लिए तैयार हो गए। लेकिन उसे पहले सीडीओ धर्मेद्र प्रताप सिंह ने शिक्षिका की ओर से दिए गए प्रमाण पत्र की जांच कराई। वह प्रमाण पत्र मिशिका मेहता के नाम पर दर्ज पाया गया। जो 11 अगस्त 2022 को पंजीकृत पाया गया।
शिक्षिका की ओर से ड्यूटी कटवाने के लिए कूटरचित प्रमाण पत्र देने पर मंगलवार को सीडीओ ने बीएसए अमित कुमार सिंह को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। इस पर एक्शन लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पूरनपुर विजय वीरेंद्र सिंह ने पूरनपुर कोतवाली में शिक्षिका के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए शिक्षिका की ओर से खुद को कोरोना संक्रमित बताते हुए फर्जी प्रमाण पत्र लगाया था। जिसकी जांच कराने पर पता चला कि वह किसी और के नाम पर अंकित है। शिक्षिका के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है--- धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ।