हल्द्वानी: पोर्टल से नहीं जुड़ सके 15 हजार बिजली उपभोक्ता

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऊर्जा निगम ने बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर को केवाईसी प्रक्रिया के तहत पोर्टल पर अपडेट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया था। लेकिन अभी तक 15 हजार बिजली उपभोक्ताओं के नंबर पोर्टल पर अपडेट नहीं किया जा सका है।
शहर में करीब 55 हजार बिजली उपभोक्ताओं की संख्या है। इनमें से 40 हजार उपभोक्ताओं के नंबर पोर्टल पर अपडेट किए जा चुके हैं। लेकिन 15 हजार उपभोक्ताओं के नंबर पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पाए हैं। पोर्टल पर उपभोक्ताओं के नंबर अपडेट होने से केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिजली बिल संबंधी जानकारी, विद्युत विच्छेदन की जानकारी, बिल भुगतान की सुविधा, शिकायत संबधी सूचनाएं, विभागीय योजनाएं, कैंप की जानकारी और बिजली आपूर्ति बाधित होने की जानकारी मोबाइल के माध्यम से दी जाएंगी।
इधर ईई डीडी पागंती ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का नंबर अभी तक पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पाया है, वो अपने नजदीकी कार्यालय में पहुंचकर नंबर को पोर्टल पर अपडेट करा सकते हैं।