Avalanche in Pithoragarh: हिमस्खलन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत 

Avalanche in Pithoragarh: हिमस्खलन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत 

पिथौरागढ़, अमृत विचार। हिमस्खलन की चपेट में आकर धारचूला के तांकुल मांगती निवासी अंबादत (55) पुत्र महिमानंद की मौत हो गई। वह पांच मई को कीड़ा जड़ी निकालने गए था। नजंग के पास शनिवार दोपहर बाद दो बजे अचानक हिमस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आने से अंबादत्त की मौत हो गई। शव को शनिवार शाम धारचूला लाया गया। धारचूला कोतवाली प्रभारी केएस रावत ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।